Homeराज्यमध्यप्रदेशइंदौर जिले में डायवर्सन टैक्स जमा नहीं करने वालों की संपत्ति कुर्क...

इंदौर जिले में डायवर्सन टैक्स जमा नहीं करने वालों की संपत्ति कुर्क करने का सिलसिला जारी

18 लाख जमा नहीं करने पर एक कॉलोनाइजर का ऑफिस कुर्क

इंदौर। इंदौर जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में डायवर्सन सहित अन्य राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत बकायादारों से डायवर्सन सहित अन्य राजस्व की वसूली की जा रही है। डायवर्सन और अन्य राजस्व जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई हो रही है। इसी सिलसिले में महू क्षेत्र में भी आज एक बड़ी कार्रवाई की गई।

महू क्षेत्र के एसडीएम श्री राकेश परमार ने बताया कि ग्राम कस्बा महूगांव स्थित सुपर सिटी कालोनी के कालोनाईजर श्री विद्युत मित्तल को डायवर्सन की बकाया राशि कुल अठारह लाख रुपये जमा करने के लिए डिमाण्ड नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी उनके द्वारा बकाया राशि का भुगतान नही करने से महूगांव स्थित आज उनके आफिस को आगामी आदेश होने तक सील कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe