Homeराज्यछत्तीसगढ़जेल में निरूद्ध 358 बंदियों ने प्रयागराज से लाए गंगा जल की...

जेल में निरूद्ध 358 बंदियों ने प्रयागराज से लाए गंगा जल की पूजा-अर्चना की एवं किया स्नान

मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री की पहल पर जिला जेल राजनांदगांव में महाकुंभ स्नान का विशेष आयोजन
बंदियों के आस्था को जीवंत रखने एवं उनके जीवन में सकरात्मक परिवर्तन लाने के लिए की गई अनोखी पहल

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री श्री विजय शर्मा की पहल पर जिला जेल राजनांदगांव में महाकुंभ स्नान का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर आत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान के लिए 358 बंदियों ने प्रयागराज से लाए गंगा जल की पूजा-अर्चना की एवं स्नान किया। इस अवसर पर बंदियों में उत्साह रहा। बंदियों ने इस स्नान के माध्यम से मानसिक और आध्यात्मिक शांति की प्राप्ति की आशा व्यक्त की। कैदियों के बीच धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को बढ़ावा देने के लिए जेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ स्नान के आयोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी। शासन की इस अनोखी पहल से सभी बंदियों में हर्ष का वातावरण दिखा एवं काफी उत्सुकता एवं प्रसन्नता से बंदियों ने महाकुंभ स्नान किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री अक्षय सिंह राजपूत, सहायक जेल अधीक्षक सुश्री पूजा तिवारी एवं जेल के सभी स्टॉफ उपस्थित थे।

जेल अधीक्षक श्री अक्षय सिंह राजपूत ने बताया कि जिला जेल राजनांदगांव में महाकुंभ स्नान का आयोजन कराया गया। प्रयागराज से गंगाजल उपलब्ध कराया गया है। समस्त बंदियों ने पूजा की और स्नान किया तथा उनमें एक सकारात्मकता दिखी है। उनके मन में यह बात थी कि वे महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज नहीं जा पा रहे है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जेल में निरूद्ध 358 बंदियों के लिए यह विशेष आयोजन किया गया। पुलिस विभाग द्वारा सुधारात्मक सेवाओं पर कार्य किया जा रहा है। जेल बंदियों को अपराध की दुनिया से दूर कर सुधारात्मक क्षेत्र में लाना है। उनकी आस्था को जीवंत रखना एवं उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए यह पहल की गई है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe