बिलासपुर
नगरीय निकाय चुनाव (Nikay Chunav 2025) में भाजपा (BJP) के पक्ष में माहौल बनाने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लोगों को ठगकर वोट लिया और शराब, कोयला और महादेव सट्टा घोटाले किए.
बिलासपुर के तिफरा क्षेत्र में आयोजित सभा में उनके साथ केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल और धर्मजीत सिंह मौजूद रहे.
'कांग्रेस ने लोगों को ठगकर वोट लिया'
सीएम विष्णुदेव साय ने पार्टी की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी के समर्थन में नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, अब 'ट्रिपल इंजन' की सरकार बनानी होगी. उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर घोटालों के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने लोगों को ठगकर वोट लिया और शराब, कोयला और महादेव सट्टा घोटाले किए.
सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि महतारी वंदन की राशि मिल गई है और भूमिहीन मजदूरों को 10 दिन में राशि मिल जाएगी. उन्होंने नजूल की जमीन पर मालिकाना हक देने और टैक्स में छूट की घोषणा दोहराई.
कांग्रेस पर CM साय का तंज
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वो मुद्दाविहीन हो चुकी है और अपनी हार से बौखला गई है. विपक्ष को न तो सही प्रत्याशी मिल पा रहे हैं और न ही ठीक से नामांकन भरवा पा रहे हैं.