Homeराज्यपंजाब सरकार और पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम, संगरूर के खिलरियां...

पंजाब सरकार और पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम, संगरूर के खिलरियां गांव में पंचायत ने पारित किया अनोखा प्रस्ताव

संगरूर: पंजाब सरकार जहां नशे को खत्म करने के लिए आगे बढ़ रही है, वहीं पंजाब पुलिस भी नशे को खत्म करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। इसी के मद्देनजर संगरूर जिले के खिलरियां गांव में पंचायत द्वारा अनोखा प्रस्ताव पारित किया गया है।

पंजाब के खिलरियां गांव में सरपंच ने नशे के खिलाफ सख्त कानून
सरपंच ने अपनी पंचायत के साथ मिलकर गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए जो संकल्प रखे हैं, वे गांव और पंजाब के कल्याण के लिए बहुत अच्छे हैं। गांव के नवनियुक्त युवा सरपंच ने गांव व ग्राम पंचायत के सहयोग से इन प्रस्तावों को अलग से पंजीकृत करवाया, तांकि इन प्रस्तावों का उल्लंघन करने वालों से उसकी जो फंड राशि आएगी वो सरकार व पंचायत के बीच बांटी जाएगी। गांव की दुकानों में किसी भी प्रकार का नशा नहीं बेचा जाएगा। 

खिलरियां गांव में बीड़ी, तंबाकू और कूल लिप पर पूरी तरह से प्रतिबंध
जैसे बीड़ी, जर्दा, तंबाकू, कूल लिप या आदि पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।ग्राम पंचायत और एन.आर.आई. के सहयोग से एक स्टेडियम का निर्माण किया गया है। सरपंच ने कहा कि एन.आर.आई. वीरों की मदद से इस स्टेडियम में जिम उपकरण और अन्य चीजों की भी व्यवस्था की गई है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe