रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छत्तीसगढ़ का सब-जोनल कार्यालय जल्द ही टिकरापारा स्थित पुजारी पार्क से नेताजी सुभाष स्टेडियम स्थित महापौर कार्यालय में शिफ्ट हो जाएगा। इसे स्टेडियम परिसर की दूसरी मंजिल पर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। विभागीय अमला इसकी कवायद में जुटा हुआ है। फिलहाल नए कार्यालय में साज-सज्जा और अन्य काम किए जा रहे हैं।
15 फरवरी तक शिफ्ट करने की तैयारी
नया कार्यालय पुराने से तीन गुना बड़ा है। पूछताछ के लिए यहां पूछताछ कक्ष, अधिकारियों के चैंबर, रिकॉर्ड रूम, डिजिटल साक्ष्य लैब भी बनाए जा रहे हैं। बताया जाता है कि निर्माण कार्य में देरी के कारण कार्यालय शिफ्ट नहीं हो पाया है। इसे 15 फरवरी तक शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। बता दें कि 25 जनवरी को ईडी ने देशभर में अपने मुख्यालय और जोनल, सब-जोनल कार्यालयों के नए सेटअप को मंजूरी दी थी और नई नियुक्तियां की थीं। इसके तहत रायपुर के सब-जोनल कार्यालय को पूर्णकालिक जोनल कार्यालय के रूप में प्रमोट कर संयुक्त निदेशक की पदस्थापना की गई है।
नया सेटअप बनाया गया
ईडी के सब-जोनल ऑफिस को जोनल में प्रमोट करने के बाद 2013 बैच के आईआरएस अधिकारी प्रभाकर प्रभात को संयुक्त निदेशक बनाया गया है। साथ ही स्टाफ बढ़ाने की अनुमति भी दी गई है। आपको बता दें कि वर्तमान में डिप्टी डायरेक्टर (डीडी), असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रवर्तन अधिकारी, सहायक प्रवर्तन अधिकारी (जो इंस्पेक्टर स्तर के हैं) के लिपिकीय स्टाफ काम कर रहे हैं। सब-जोनल ऑफिस अब तक मुंबई जोनल ऑफिस के अधीन काम कर रहा था। जोनल ऑफिस बनने के बाद यह सीधे ईडी मुख्यालय दिल्ली के अधीन काम करेगा। मनी लॉन्ड्रिंग और सरकारी धन के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों को देखते हुए 8 साल पहले रायपुर में ईडी ऑफिस शुरू किया गया था।