Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तैयारियां तेजी पर, मतदान केंद्र...

छत्तीसगढ़: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तैयारियां तेजी पर, मतदान केंद्र में 2390 बैलेट और 1290 कंट्रोल यूनिट इन्सटाल्ड

रायपुर: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस हॉल में ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया। इसमें सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के 240 वार्डों में कुल 1290 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इस प्रकार यहां के मतदान केन्द्रों में 2390 बैलेट एवं 1290 कंट्रोल यूनिट लगाए जाएंगे। साथ ही 2140 बैलेट यूनिट एवं 610 कंट्रोल यूनिट रिजर्व में रखे जाएंगे। रायपुर नगर निगम में 70 वार्डों में कुल 1095 मतदान केन्द्र हैं।

2190 बैलेट यूनिट एवं 1095 कंट्रोल यूनिट का होगा उपयोग

यहां प्रत्येक मतदान केन्द्र में 2 बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी। इस प्रकार यहां के मतदान केन्द्रों में 2190 बैलेट यूनिट एवं 1095 कंट्रोल यूनिट का उपयोग किया जाएगा। 1260 बैलेट यूनिट एवं 225 कंट्रोल यूनिट रिजर्व में रखे जाएंगे। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद आरंग में 17 वार्डों में 25 मतदान केन्द्र हैं। यहां प्रत्येक मतदान केन्द्र में एक बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। यहां मतदान केन्द्र में 25 बैलेट यूनिट और 25 कंट्रोल यूनिट का उपयोग किया जाएगा। यहां 95 बैलेट यूनिट और 35 कंट्रोल यूनिट रिजर्व में रहेंगी। नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा में 21 वार्डों में 26 मतदान केन्द्र हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र में 1 बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। यहां मतदान केन्द्र में 26 बैलेट यूनिट और 26 कंट्रोल यूनिट का उपयोग किया जाएगा। यहां 114 बैलेट यूनिट और 44 कंट्रोल यूनिट रिजर्व में रहेंगी। नगर पालिका परिषद तिल्दा में 22 वार्डों में 31 मतदान केन्द्र हैं। इनमें से 4 वार्डों के 5 मतदान केन्द्रों में 2 बैलेट यूनिट और अन्य मतदान केन्द्रों में 1 बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। यहां मतदान केन्द्रों में 36 बैलेट यूनिट और 31 कंट्रोल यूनिट का उपयोग किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद में 20 वार्डों में 23 मतदान केन्द्र हैं। यहां प्रत्येक मतदान केन्द्र में 1 बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। इस तरह यहां के मतदान केन्द्रों में 23 बैलेट यूनिट और 23 कंट्रोल यूनिट लगाई जाएंगी। यहां 107 बैलेट यूनिट और 47 कंट्रोल यूनिट रिजर्व में रहेंगी। नगर पालिका परिषद अभनपुर में 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्र हैं। यहां प्रत्येक मतदान केन्द्र में 1 बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। यहां मतदान केन्द्रों में 15 बैलेट यूनिट और 15 कंट्रोल यूनिट का उपयोग किया जाएगा। यहां 75 बैलेट यूनिट और 35 कंट्रोल यूनिट रिजर्व में रहेंगी। इसी तरह नगर पंचायत कुरा, माना कैम्प, खरोरा, समोदा, चंदखुरी में 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्र हैं। यहां प्रत्येक मतदान केन्द्र में 1 बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। इस तरह यहां के मतदान केन्द्रों में 15 बैलेट यूनिट और 15 कंट्रोल यूनिट लगाई जाएंगी। साथ ही यहां 75 बैलेट यूनिट और 35 कंट्रोल यूनिट रिजर्व में रहेंगी। बैठक में सामान्य प्रेक्षक इफ्फत आरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बांडे, डीआईओ पीसी वर्मा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe