Homeराज्यसांगली में एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

सांगली में एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

एमडी ड्रग्स: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इस फैक्ट्री को चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार (27 जनवरी) देर रात सांगली पुलिस ने वीटा शहर के पास कार्वे एमआईडीसी इलाके में स्थित एक कंपनी पर छापा मारा और एक बड़े ड्रग निर्माण रैकेट का पर्दाफाश किया. पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे के मुताबिक इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद मामले की जांच स्थानीय अपराध जांच को सौंपी गई. पकड़े गए तीन आरोपियों से गहन पूछताछ किया गया, फिर तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि इन 6 आरोपियों की मुलाकात मुंबई की आर्थर रोड जेल में हुई थी.

पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने बताया कि जमानत पर रिहा होने के बाद इन 6 आरोपियों ने एक साथ मिलकर एमडी ड्रग्स फैक्ट्री शुरू करने का प्लान बनाया. पकड़े आरोपियों में मुंबई से दो लोगों के साथ-साथ वलवा तालुका से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों की हुई पहचान
पकड़े गए आरोपियों की पहचान जितेंद्र  परमार, अब्दुल रज्जाक शेख और सरदार उत्तम पाटिल के रूप में हुई है. राहुदीप बोरिचा सुलेमान शेख बलराज अमर कटारी  से हुई, जो सांगली के वीटा के पास कर्वे में बंद एक फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स बना रहे थे. इन आरोपियों के पास से बनाई गई 29 करोड़ रुपये कीमत की 14 किलो 500 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि यह ड्रग्स रैकेट कितना बड़ा है और यह ड्रग्स की सप्लाई कहां-कहां करते थे.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe