Homeराज्यनोएडा वेस्ट में बढ़ती बीमारियों से लोग परेशान, पेट दर्द और उल्टी...

नोएडा वेस्ट में बढ़ती बीमारियों से लोग परेशान, पेट दर्द और उल्टी की समस्या आम

नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों में निवासियों की बीमारियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. पेट दर्द, उल्टी और लूज मोशन जैसी समस्याओं से लोग परेशान हैं. इस स्थिति के कारण कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है, जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए पानी के सैंपल
स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस समस्या का मुख्य कारण दूषित पानी की आपूर्ति हो सकता है. सोमवार को अरिहंत आर्डेन, सुपरटेक इको विलेज वन और पंचशील हाईनिश सोसाइटी में 100 से अधिक लोग बीमार हो गए. प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी के सैंपल लिए हैं. पंचशील हाईनिश सोसाइटी के निवासी ने बताया कि उन्हें पिछले दो दिनों से लूज मोशन की समस्या है और वह अस्पताल में भर्ती हैं.

ग्रुप के माध्यम से मिली थी बीमारी की सूचना 
सोसायटी के अन्य निवासियों ने भी दूषित पानी पीने की शिकायत की है. कई लोग बाहर से पानी मंगवा रहे हैं. पंचशील सोसाइटी की एओए के सचिव ने बताया कि बीमारियों की सूचना ग्रुप के माध्यम से मिली थी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसईओ ने बताया कि टीम ने सुपरटेक इकोविलेज और पंचशील हाईनिश सोसाइटी में सैंपल लिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि पेयजल के दूषित होने का कारण क्या है.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe