Homeराज्यअरविंद केजरीवाल ने डबल इंजन सरकार पर किया हमला, कहा "दिल्ली में...

अरविंद केजरीवाल ने डबल इंजन सरकार पर किया हमला, कहा “दिल्ली में गुंडागर्दी से बचना होगा”

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस बीच प्रत्याशी क्षेत्र में पूरी दमखम झोंक दे रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने BJP पर करारा हमला बोला है. AAP संयोजक ने कहा कि दिल्ली में गुंडागर्दी और तोड़फोड़ हो रही है. सभी के मन में एक प्रश्न है कि इस देश का सबसे बड़ा गुंडा कौन है?

उन्होंने कहा, 'हमने देखा कि आम आदमी पार्टी के लोगों पर हमले किए जा रहे हैं. जनता को धमकी दी जा रही है. पास में खड़ी पुलिस सब देख रही है. वो लाचार है. वो कौन गुंडा है, जिससे पुलिस डरती है? कल दिल्ली में सात पत्रकारों पर हमले किए गए… उनका सिर फोड़ दिया… उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. ये सब संसद से एक किलोमीटर की दूसरी पर हुआ, इलेक्शन कमीशन से एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ.'

केजरीवाल ने कहा, 'इस चुनाव के दौरान महिलाओं पर हमले हो रहे हैं. महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है. गाड़ियों पर हमले किए गए. अब जनता ने मन बना लिया है कि इनकी गुंडई को हराना है. ये डबल बुल्डोजर सबको कुचल देगा. हमारे सामने दो ऑप्शन हैं, एक शरीफ पार्टी है और एक गुंडा पार्टी. लोग ये गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

AAP संयोजक ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा, 'लोगों ने इसलिए कुर्बानियां दी थीं कि चुनाव निष्पक्ष होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को ऐसा कौन सा पद ऑफर किया गया है, जिसके बदले AAP जनतंत्र खत्म कर दो. मेरी हाथ जोड़कर राजीव कुमार से विनती है कि पद का लालच छोड़ दीजिए, अपने पद के लिए इतना सब गिरवी मत रखिए.'

वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा कि AAP के सभी नेता और कार्यकर्ता भगत सिंह जी के चेले हैं. दिल्ली को अमित शाह और BJP की गुंडागर्दी से बचाने के लिए AAP कार्यकर्ता हर कुर्बानी देने को तैयार हैं. BJP के गुंडों से डरने वाले नहीं हैं. आखिरी सांस तक AAP नेता और कार्यकर्ता BJP की गुंडागर्दी का सामना कर, उन्हें दिल्ली की जनता के साथ मिलकर चुनाव में बुरी तरह हराएंगे.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe