Homeमनोरंजनबड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन में इशिता निभा रही चमकीली का किरदार 

बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन में इशिता निभा रही चमकीली का किरदार 

मुंबई । छोटे परदे की अभिनेत्री इशिता गांगुली अपने नए किरदार चमकीली से दर्शकों का दिल जीतने और कोमोलिका जैसी आइकॉनिक पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। शेमारू उमंग के शो बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन में इशिता चमकीली का किरदार निभा रही हैं, जो तेज़ तर्रार, बेखौफ और बेहद प्रभावशाली है। 
चमकीली कोई आम किरदार नहीं है, उसका बिच्छू वाला टैटू और झुमके, होंठ पर रिंग और दमकता हुआ माँग टीका उसे सबसे अलग बनाते हैं। इस किरदार को लेकर इशिता गांगुली खुद भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, चमकीली निडर, बेबाक और अपने फैसलों में अटल है। वह मानती है कि अपने लक्ष्यों को पाने के लिए किया गया हर कठोर कदम जायज़ है। मैंने उर्वशी ढोलकिया द्वारा निभाए गए किरदार कोमोलिका से प्रेरणा ली, जिन्होंने वैम्प किरदारों को एक नई ऊँचाई दी। कोमोलिका के किरदार ने एक नया आयाम स्थापित किया, जो कि आज भी बरकरार है। मुझे उम्मीद है कि चमकीली अपनी अलग पहचान बनाएगी। उसका लुक, उसका व्यक्तित्व सब कुछ अलग है और उसका तकियाकलाम है- चमकीली जब चमकती है ना, तब अच्छे-अच्छों का बल्बवा फ्यूज़ हो जावे है। चमकीली के माँग टीके से लेकर उसके टैटू तक सब कुछ इसे और मज़ेदार बना देते हैं। हमारी स्टाइलिस्ट और मेकअप टीम ने इस लुक को और भी बेहतरीन बना दिया है। इशिता के लिए चमकीली का लुक और व्यक्तित्व एक अनोखा अनुभव है। उन्होंने आगे कहा, मैंने पहले भी कई शोज़ किए हैं, लेकिन जितनी उत्सुकता इस किरदार को निभाने में हो रही है, उतनी पहले कभी नहीं हुई। चमकीली का लुक हो या उसका अंदाज़, सबकुछ रोमांचक है। यहाँ तक कि मेकअप रूम में भी एक अलग ही एनर्जी रहती है, क्योंकि चमकीली के लुक में ढलने की पूरी प्रक्रिया अपने आप में एक्साइटिंग है।
 बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन की कहानी चमकीली और चैना के हवेली की सत्ता के टकराव के इर्द-गिर्द घूमती है। जहाँ चैना न्याय और परंपरा के लिए लड़ती है, वहीं चमकीली अपने मकसद के लिए चालाकी और साज़िशों का सहारा लेती है। यह सही और गलत की टक्कर दर्शकों को रोमांच और भावनाओं के उतार-चढ़ाव से भरपूर सफर पर ले जाएगी। बता दें कि भारतीय टेलीविज़न की दुनिया में कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो अपने स्टाइल, चालाकी और दमदार डायलॉग्स से अमिट छाप छोड़ जाते हैं। उन्हीं में से एक था उर्वशी ढोलकिया द्वारा निभाया गया किरदार कोमोलिका, जिन्होंने ऑन-स्क्रीन वैम्प के किरदार को ग्लैमर और बोल्डनेस से एक नई पहचान दी। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe