Homeराज्यछत्तीसगढ़प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने वाले यात्रियों के लिए विशाखापट्टनम-गोरखपुर के बीच चलेगी...

प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने वाले यात्रियों के लिए विशाखापट्टनम-गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

रायपुर

प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने वाले यात्रियों के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन कर रही है. इसी कड़ी में 08588/08587 विशाखापट्टनम-गोरखपुर–विशाखापट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन का संचालन भी शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन यात्रियों को कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज तक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी.

यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, और उमरिया स्टेशनों पर ठहरते हुए गोरखपुर तक जाएगी.

ट्रेन के संचालन की पूरी जानकारी इस प्रकार है:

गाड़ी संख्या 08588 (विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुम्भ स्पेशल)
    विशाखापट्टनम से 04 फरवरी 2025 (मंगलवार) को रात 10:20 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 13:55 बजे रायगढ़, 15:00 बजे चांपा, 16:00 बजे बिलासपुर, 18:00 बजे पेंड्रारोड, 18:45 बजे अनूपपुर, 19:35 बजे शहडोल, 20:42 बजे उमरिया और अन्य मार्ग स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन शाम 7:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 08587 (गोरखपुर-विशाखापट्टनम कुम्भ स्पेशल)
    गोरखपुर से 07 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को शाम 5:45 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 15:05 बजे उमरिया, 16:30 बजे शहडोल, 17:20 बजे अनूपपुर, 18:15 बजे पेंड्रारोड, 21:15 बजे बिलासपुर, 22:18 बजे चांपा, 23:23 बजे रायगढ़ और अन्य मार्ग स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन दोपहर 3:55 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी.

ट्रेन में उपलब्ध कोचों की जानकारी: इस ट्रेन में कुल 21 एलएचबी कोच होंगे, जिनमें 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 03 एसी थ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू और 01 जनरेटर कार शामिल है.

यह विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं को कुम्भ मेला के दौरान आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी और उन्हें अपने गंतव्य तक जल्दी और सुरक्षित पहुंचने का अवसर मिलेगा.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe