Homeराज्यमध्यप्रदेशइंदौर में एक पुलिस कांस्टेबल ने 400 दिन तक शिकायत दबाए रखी,...

इंदौर में एक पुलिस कांस्टेबल ने 400 दिन तक शिकायत दबाए रखी, पदावनत कर कांस्टेबल बना दिया गया

इंदौर: लापरवाही बरतने और लेन-देन में लिप्त रहने वाले एक हेड कांस्टेबल को डीसीपी ने पदावनत कर दिया। डीसीपी ने उसे कांस्टेबल बना दिया है और एक साल के लिए उसका इंक्रीमेंट भी रोक दिया है। हेड कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगे थे। सड़क दुर्घटना के एक मामले में आरोपी बदलने में भी उसका नाम आया था। मामला खजराना थाने का है। हेड कांस्टेबल (कार्यवाहक) कमल सिंह गुर्जवार को जोन-2 डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने सजा सुनाई है। उसे फिर से कांस्टेबल बना दिया गया है।

हथियार की जगह धारदार वस्तु लिख दी

खजराना निवासी मोहम्मद शाकिब ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। शाकिब पर हमले में पुलिसकर्मी ने कमजोर धाराएं लगाईं और हथियार की जगह धारदार वस्तु लिख दी। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई लेकिन कमल सिंह (1707) ने जांच को दबा दिया। करीब 400 दिन बाद थाने में आयोजित शिविर में मामला सामने आया और खजराना टीआई मनोज सेंधव से पूछताछ की गई। गुरुवार को डीसीपी ने एसीपी कुंदन मंडलोई की जांच के आधार पर हेड कांस्टेबल (कार्यवाहक) कमल सिंह को कांस्टेबल पद पर पदोन्नत किया।

इंस्पेक्टर से एसआई पद पर पदोन्नत

टीआई मनोज सेंधव की भूमिका की जांच नहीं हुई। पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर को एसआई पद पर पदोन्नत किया है। शहरी सीमा में यह दूसरी डिमोशन कार्रवाई है। इससे पहले पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने विजय नगर थाने के तत्कालीन टीआई रविंद्र गुर्जर को इंस्पेक्टर से एसआई पद पर पदोन्नत किया था। उन पर स्कूली छात्रों को अवैध रूप से हिरासत में रखने और पैसे मांगने का आरोप था। इंस्पेक्टर के साथ एसआई संजय धुर्वे और कांस्टेबल लोकेंद्र सिसोदिया को भी सजा मिली थी। शुक्रवार को जोन-2 डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने 10 पुलिसकर्मियों के तबादले किए थे। कई पुलिसकर्मियों पर फर्जी एडवाइजरी जारी करने, नशीली दवाएं बेचने और विवादित मामलों में दखल देने का आरोप था। डीसीपी ने जांचकर्ताओं की कमी को देखते हुए भी तबादले किए हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe