ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा पिछले कई महीनों से विवादित बना हुआ है. अभी कुछ सप्ताह पहले हाइब्रिड मॉडल को लेकर बहस छिड़ी हुई थी, लेकिन अब मैदानों की तैयारी पूरी ना होने के कारण पीसीबी पर सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले रावलपिंडी, कराची और लाहौर में खेले जाएंगे. इन मैदानों की तस्वीर सामने आती रही हैं. कहीं निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, कहीं बैठने की व्यवस्था अच्छी नहीं है. तो कहीं निर्माण कार्य के कारण बजरी फैली हुई है. अब PCB चीफ मोहसिन रजा नकवी ने इस विषय पर बयान जारी किया है.
मीडिया से वार्ता के दौरान मोहसिन रजा नकवी ने कहा, "सरहद पार बैठे ऐसे बहुत लोग हैं, जो कहते रहे कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर दिया जाएगा. क्योंकि मैदान समय रहते तैयार नहीं हो पाए. मगर मैं यह घोषणा कर सकता हूं कि हम ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं."
मोहसिन रजा नकवी ने बिना नाम लिए भारत पर निशाना साधते हुए कहा, " बॉर्डर के उस पार बैठे काफी सारे लोग हमारे मैदान और व्यवस्था में छोटी से छोटी कमी निकालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें ऐसा कोई मौका नहीं मिलने वाला. हम सभी टीमों का स्वागत करेंगे, टीमों की सुरक्षा का ख्याल रखेंगे और व्यवस्था का खास ख्याल रखेंगे. PCB की पूरी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है कि टूर्नामेंट सुचारू रूप से हो सके."
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीते शुक्रवार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की थी. चैंपियंस ट्रॉफी में पाक टीम की कमान मोहम्मद रिजवान संभालेंगे, वहीं टीम में फखर जमान की वापसी हुई है. जिन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था. टीम के स्टार बल्लेबाज सैम अय्यूब चोट के कारण स्क्वाड में प्रवेश नहीं पा सके.
पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.