रणजी ट्रॉफी 2024-25: दिल्ली ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एक मैच में रेलवे को हरा दिया है. दिल्ली ने इस मुकाबले में पारी और 19 रनों से जीत दर्ज की. उसके लिए इस मैच में विराट कोहली भी खेले थे. लेकिन कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन उन्होंने मैच के बाद फैंस का दिल जीत लिया. कोहली ने ग्राउंड स्टाफ और दिल्ली पुलिस के स्टाफ के साथ फोटो क्लिक करवाई.
विराट दिल्ली के लिए इस मुकाबले में नंबर चार पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने इस दौरान 15 गेंदों का सामना करते हुए 6 रन बनाए. कोहली ने एक चौका लगाया. वे इसके बाद आउट हो गए. कोहली ने हिमांशु सांगवान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोहली ने इस मुकाबले के बाद दिल्ली पुलिस के स्टाफ के साथ फोटो क्लिक करवाई. यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की गई. कोहली ने ग्राउंड स्टाफ के साथ भी फोटो खिंचवाई.