Homeराज्यछत्तीसगढ़Breaking : वाहन चेकिंग के दौरान 212 किलो चांदी के आभूषण जब्त,...

Breaking : वाहन चेकिंग के दौरान 212 किलो चांदी के आभूषण जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार…

 रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सरिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 212.6 किलोग्राम चांदी के जेवर और सिल्ली बरामद की। यह चांदी बिना किसी वैध दस्तावेज के ओडिशा ले जाई जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि यह घटना जिले के कंचनपुर बेरियर के पास की है, जहां संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान ओडिशा की ओर से आ रही एक सफेद हुंडई वेन्यू कार सीजी 04 एनजेड 2277 को रोका गया।

 

 इस कार में दो व्यक्ति सवार थे, जिनकी पहचान पप्पू साहू और रामरूची पटेल के रूप में की गई है। दोनों व्यक्ति मुजगहन, रायपुर के रहने वाले है। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो डिक्की और पिछली सीट पर 22 बैग और एक अटैची में चांदी के आभूषण और 5 चांदी की सिल्ली मिली। जब आरोपियों से इस चांदी के परिवहन से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।

 पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चांदी के गहनों को रायपुर से ओडिशा होते हुए सरिया सारंगढ़ की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने संदेहियों के संयुक्त कब्जे से 212.6 किलोग्राम चांदी, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 91 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है, जब्त कर ली। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त कार को भी ज़ब्त कर लिया गया। चांदी तस्करी के इस बड़े मामले की सूचना पुलिस ने आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को भी भेज दी है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe