Homeराज्यसड़क  हादसा, विदेशी पर्यटकों की बस और हाइवा के बीच हुई भीषण...

सड़क  हादसा, विदेशी पर्यटकों की बस और हाइवा के बीच हुई भीषण टक्कर

जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर टूरिस्ट बस और हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद टूरिस्ट बस पलट गई।

8 बौद्ध भिक्षु जख्मी और 2 पीएमसीएच रेफर

इस घटना में ताइबान के 8 बौद्ध भिक्षु जख्मी हो गए। आनन- फाइन में सभी बौद्ध भिक्षु को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर रूप से जख्मी दो बौद्ध भिक्षुओं को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक टूरिस्ट बस पटना से गया की ओर बौद्ध भिक्षुओं को लेकर जा रही थी। इसी दौरान एक हाइवा ने टक्कर मार दी। जिससे बौद्ध भिक्षुओं को लेकर जा रही बस पलट गई। हालांकि, हाइवा चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कड़ौना थाने को दी गई।

आनन- फानन में सभी लोगों को सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी लोगों में त्रीरीग टीएस फुंग, मथा मू, थीन सेव कू, खेमा, निगेन हाग, मी नगन, रेबी बू शामिल हैं। इसमें से थीन सेव कू तथा रेबी बू को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।

सभी जख्मी यात्री ताइबान के बताए जाते हैं, जो कि बोधगया टूरिस्ट बस से जा रहे थे। विदेशी यात्रियों के जख्मी होने की सूचना से प्रशासनिक महकमा में हड़कप मच गया। वरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe