Homeराज्यखुले में पेशाब करने से रोकने की ये कैसी सजा

खुले में पेशाब करने से रोकने की ये कैसी सजा

नई दिल्ली। दिल्ली के मॉडल टाउन में एक शख्स को खुले में पेशाब करने से रोकने पर हुई मारपीट का मामला सामने आया है। शुक्रवार को हुई इस घटना का वीडियो CCTV में कैद हो गया, जिसमें आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार दिखाई दे रहा है। आरोपी आर्यन ने रामफल नामक व्यक्ति पर लाठी से हमला इसलिए किया क्योंकि रामफल ने उसे खुले में पेशाब करने से रोका था। CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी अपनी बाइक से उतरकर फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति के पास जाता है और उसे जगाकर लाठी से मारपीट शुरू कर देता है। इस दौरान उसके दो दोस्त बाइक पर बैठे हुए थे। करीब 20 सेकंड तक पीड़ित पर हमला करने के बाद आरोपी पीछे हटता है, लेकिन अचानक फिर से वापस आकर 20 सेकंड तक दोबारा हमला करता है और अपने दोस्तों के साथ फरार हो जाता है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी आर्यन उसी इलाके में एक घर में नौकर का काम करता है। घटना से एक दिन पहले आरोपी आर्यन पार्क के पास खुले में पेशाब कर रहा था, तभी वहां पास की दुकान पर काम करने वाले पीड़ित रामफल ने उसे ऐसा करने से रोका। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी। अगले ही दिन आर्यन अपने दोस्तों के साथ वापस आया और रामफल पर हमला कर दिया। मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe