Homeराज्यमध्यप्रदेशपूर्व पति ने विवाहिता पत्नि का तलाक कराया, फिर लिवइन में रख...

पूर्व पति ने विवाहिता पत्नि का तलाक कराया, फिर लिवइन में रख 3 साल तक किया दुष्कर्म

भोपाल। राजधानी की ऐशबाग थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पूर्व पति के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने का मामला कायम किया है। आरोप है की आरोपी पहले पति ने उसे तलाक दे दिया था, जिसके बाद उसने अन्य व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली थी। बाद में पहले पति ने उसे दोबारा शादी करने का झांसा देकर दूसरे पति से तलाक करवा दिया। इसके बाद उसे अपने साथ रखते हुए जल्द शादी करने का वादा कर 3 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा।
थाना पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते समय उसकी शादी नफीस नामक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे भी थे। लेकिन पारिवारिक अनबन के चलते करीब पांच साल पहले उसका पति से तलाक हो गया था। थोड़े समय बाद उसकी दूसरी शादी पुराने शहर के काजी कैम्प में रहने वाले अन्य युवक से हो गई और वह अने बच्चो को लेकर दूसरे पति के साथ रहने लगी। पहला पति तलाक के बाद बच्चों से मिलने के लिये अक्सर उसके घर आता रहता था, जिसके चलते उसका पहले पति से संपर्क बना रहा। पहले पति के अक्सर आने-जाने के चलते उनकी बातचीत भी होती रहती थी। इसी बीच पहले पति ने अपनी पुरानी गलतियों पर माफी मांगते हुए उससे कहा कि वह अपने दूसरे पति को छोड़ दे तो वह उससे दोबारा शादी कर लेगा और उसका और बच्चों के साथ अच्छे से रहते हुए उनका ध्यान रखेगा। महिला पहले पति की बातों में आ गई और अपने दूसरे पति से संबध खत्म कर लिये। इसके बाद वह वापस ऐशबाग इलाके में अपने पहले पति और बच्चों के साथ रहने लगी। पहले पति ने जल्द ही समाज के सामने रीति-रिवाज से उसके साथ शादी करने का वादा कर साल 2021 में उसे अपने साथ ही रख लिया था। इस बीच वह तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। महला जब भी उससे शादी करने की बात कहती वह कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टाल देता था। काफी दबाव बनाने पर भी जब पहले पति ने उससे शादी नहीं की तब महिला समझ गई की वह उससे शादी नहीं करेगा। इसके बाद वह परेशान महिला थाने जा पहुंची, जहॉ शिकायत मिलने पर पुलिस ने तलाकशुदा पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर लिया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe