Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़-रायगढ़ में डंपर पलटने से ड्राइवर की मौत, खेत में काम करते...

छत्तीसगढ़-रायगढ़ में डंपर पलटने से ड्राइवर की मौत, खेत में काम करते समय हादसा

रायगढ़.

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर खेत में डंपर पलटने से चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से तकरीबन पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित पर ग्राम दमास में विद्युत प्रोजेक्ट का काम चल रहा है।

दोपहर में डंपर चालक बैजु कुल (35) अपने वाहन में यहां मिट्टी ढुलाई का काम कर रहा था। इस दौरान वाहन के अनियंत्रित होकर खेत में पलट जाने की घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक की मौत की खबर स्थानीय ग्रामीणों ने धरमजयगढ़ थाने में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि चालक एमपी का रहने वाला था। बीते कुछ दिनों से धरमजयगढ़ क्षेत्र में ही अपने रिश्तेदार के यहां रहते हुए डंपर चलाने का काम करते आ रहा था। आज दोपहर हुई घटना में उसकी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe