Homeविदेश‘कस्बों और गांवों को खाली कर दो, वरना…’, लेबनान के लोगों को...

‘कस्बों और गांवों को खाली कर दो, वरना…’, लेबनान के लोगों को चेतावनी, तबाही के मूड में इजरायल…

इजरायल ने एक बार फिर से लेबनान के ऊपर घातक हमले के संकेत दिए हैं।

इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के कस्बों और गांवों के लोगों से जगह खाली करने की चेतावनी दी। यह क्षेत्र 2006 के युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित बफर जोन के उत्तर में स्थित है।

इस चेतावनी से दक्षिणी लेबनान में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के संभावित विस्तार का संकेत मिलता है, जो अब तक सीमावर्ती क्षेत्रों तक ही सीमित थी।

इजरायल ने लोगों से प्रांतीय राजधानी नबातियेह से चले जाने को कहा। साथ ही उसने लिटानी नदी के उत्तर में रह रहे अन्य समुदायों को भी जगह छोड़ने को कहा है।

वहीं, लेबनान के रेड क्रॉस का कहना है कि दक्षिण से घायल लोगों को निकालने के दौरान हुए इजरायली हमले में उसके चार स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए।

लेबनानी सेना के एक जवान की मौत भी हुई है। तैबेह गांव के पास टीम को गुरुवार को निशाना बनाया गया, जिसमें लेबनानी सैनिक भी शामिल थे।

इसने दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के समन्वय के साथ चलाए गए अभियान के बावजूद हमला हुआ। हालांकि, इजरायल की सेना ने इस मामले में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

बेरूत की इमारत को निशाना बनाकर हमला, 7 की मौत

लेबनानी सेना ने बताया कि दक्षिणी कस्बे बिंत जेबील में सैन्य चौकी पर इजरायल की ओर से की गई गोलीबारी में एक लेबनानी सैनिक की मौत हो गई।

इसके अलावा, इजरायल ने बुधवार देर रात मध्य बेरूत की इमारत को निशाना बनाकर हवाई हमला किया, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई।

इन लोगों को हिजबुल्लाह का सदस्य बताया गया है। इजरायल सितंबर के अंत से ही देश के उन क्षेत्रों पर बमबारी कर रहा है जहां उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह की मजबूत उपस्थिति है। हालांकि, राजधानी बेरूत के मध्य क्षेत्र को शायद ही कभी निशाना बनाया गया हो।

हिजबुल्लाह से झड़प में 8 इजरायली सैनिकों की मौत

बुधवार देर रात हुए हमले से पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई थी, जिसमें मध्य बेरूत में एक इमारत को निशाना बनाया गया। यह इमारत संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और संसद से ज्यादा दूर नहीं है।

वहीं, हिजबुल्ला की नागरिक सुरक्षा इकाई ने कहा कि उसके 7 सदस्य मारे गए हैं। यह हमला दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ झड़प में 8 इजरायली सैनिकों के मारे जाने के बाद हुआ है।

बेरूत में हमले के बाद निवासियों ने सल्फर जैसी गंध की शिकायत की जबकि लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बिना कोई सबूत दिए इजरायल पर फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

लेबनान में हिजबुल्लाह के 200 ठिकानों पर हमला

इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के लगभग 200 ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें हथियार भंडारण सुविधाएं और निगरानी चौकियां शामिल हैं। इसने कहा कि हमलों में हिजबुल्लाह के 15 लड़ाके मारे गए।

हिजबुल्लाह ने कहा कि जब इजरायली सेना लेबनान के सीमावर्ती गांव मारून अल-रास में घुसी तो उसके लड़ाकों ने सड़क किनारे बम विस्फोट किया, जिसमें कई सैनिक मारे गए और घायल हुए। दोनों पक्षों की ओर से किए गए दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

The post ‘कस्बों और गांवों को खाली कर दो, वरना…’, लेबनान के लोगों को चेतावनी, तबाही के मूड में इजरायल… appeared first on .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe