Homeराज्यमध्यप्रदेशदस लाख रुपए की शिक्षा सहायता दी, अग्रसेन जयंती पर लिया सेवा...

दस लाख रुपए की शिक्षा सहायता दी, अग्रसेन जयंती पर लिया सेवा का संकल्प

इंदौर ।  श्री अग्रसेन महासभा इंदौर ने धूमधाम से अग्रसेन जयंती मनाई और मां दुर्गा का पूजन किया। इस मौके पर जुलूस भी निकाला गया जिसमें सैकड़ों समाजजन शामिल हुए। आज सुबह संस्था कार्यालय पर सदस्यों ने उपस्थित होकर महाराजा अग्रसेन व मां दुर्गा भवानी का पूजन किया और आरती उतारी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार हरेराम बाजपेई शामिल हुए। उन्होंने महाराजा अग्रसेन की मर्यादा पुरुषोत्तम कार्यों की व्याख्या की व वैश्य बन्धुओं की देशव्यापी सेवा समर्पण भावना की सराहना की। कार्यक्रम में दस लाख रुपए की शिक्षा सहायता वितरित की गई। महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र व लोक व्यवहार विषय पर निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गए।

समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष सीए एसएन गोयल, वरिष्ठ सदस्य टीकमचन्द गर्ग, रामनारायण अग्रवाल, अरुण अग्रवाल आष्टा वाले, एस एन गोयल समाधान, कैलाश नारायण बंसल व प्रमोद बिन्दल ने किया। इस अवसर पर अग्रसेन जयन्ती विशेषांक मंगल ध्वनि टाइम व अग्र वैष्णवी का विमोचन भी किया गया। मातृशक्ति की ओर से आशा गोयल व अर्चना जिन्दल ने अतिथि स्वागत किया। शाल श्रीफल भेंट किया गया। कार्यक्रम संयोजक राजेश चौधरी, राजेश जिन्दल व महेश अग्रवाल ( रामचंद्र नगर) ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। आभार सचिव ओम अग्रवाल ने व्यक्त किया। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe