Homeराज्यमध्यप्रदेशचुनाव के पहले कमजोर बूथों पर भाजपा के नेताओं को उतारेंगे

चुनाव के पहले कमजोर बूथों पर भाजपा के नेताओं को उतारेंगे

भोपाल। नगर निगम चुनाव में ढाई साल का समय बचा हुआ है, लेकिन भाजपा की तैयारियां हमेशा चुनाव के हिसाब से ही होती है। प्रदेश संगठन ने सभी जिलों के अध्यक्षों को इशारा किया है कि वे कमजोर बूथों को जीतने की रणनीति बनाएं और जिन बूथों पर भाजपा हारती है, वहां वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें। इसके लिए बड़े नेताओं को जवाबदारी दी जाएगी।
पिछले दिनों हुई सदस्यता अभियान की बैठक में संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों ने इस आशय के निर्देश सभी जिलों के अध्यक्षों को दिए हैं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमजोर बूथों को लेकर योजना बनाकर काम करने को कहा है। इंदौर में भी कई बूथ ऐसे हंै, जहां भाजपा हारती रही है। इनमें मुस्लिम इलाकों के अधिकांश बूथ शामिल हैं, वहीं कई बूथ ऐसे हैं, जहां कांग्रेस का प्रभाव है और वहां भाजपा को बहुत कम वोट मिलते हैं। ऐसे बूथों पर जाकर वहां लोगों से बात करना और पार्टी से जोडऩे के लिए क्षेत्र के वरिष्ठ और बड़े नेताओं की तैनाती की जाएगी, ताकि वहां भाजपा के पक्ष में माहौल अभी से ही बनाया जा सके। नगर निगम चुनाव को अभी करीब ढाई साल बचे हुए हैं और उसके पहले ही भाजपा ऐसे बूथों को चिन्हित करने का कार्य कर रही है। सदस्यता अभियान के अंतर्गत भी ऐसे बूथों पर ध्यान देने को कहा गया है। विशेषकर युवा मतदाताओं को भी पार्टी से जोडऩे के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा समाज के विशिष्ट वर्ग के लोगों को भी भाजपा से जोडऩे की योजना बनाई जा रही है, ताकि उनके माध्यम से समाज में अच्छा संदेश जा सके।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe