Homeखेलकानपुर टेस्ट में जडेजा का 300वां विकेट, बने एशिया के किंग

कानपुर टेस्ट में जडेजा का 300वां विकेट, बने एशिया के किंग

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में 300वां विकेट लेकर इतिहास रच दिया। 30 सितंबर को खेले गए टेस्ट मैच के चौथे दिन कानपुर का मौसम साफ रहा, जिसके बाद मैच शुरू हो पाया। मैच शुरू हुआ और भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खूब महफिल लूटी। रवींद्र जडेजा को चौथे दिन के खेल में बांग्लादेश की पहली पारी में एक ही विकेट मिला, लेकिन इस एक विकेट मिलते ही उन्होंने भारत के महानतम कप्तानों में से एक कपिल देव और आर अश्विन की लिस्ट में एंट्री की।

जडेजा की विकेट चटकाने की तेजी ने सबको किया हैरान
दरअसल, कानपुर टेस्ट का आगाज 27 सितंबर से हो गया था, लेकिन पहले ही दिन बारिश के कारण मैच रोक देना पड़ा। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन तो हालात ऐसे रहे। फिर चौथे दिन समय से मौच शुरू हुआ और दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने पूरी टीम को आउट कर दिया। भारत की पूरी टीम मिलकर केवल 233 रन ही बना सकी। इस बीच बांग्लादेश की पारी का आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया। उन्होंने बांग्लादेश के खलील अहमद को अपना शिकार बनाया। एक विकेट लेने के साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 300वां टेस्ट विकेट लिया। इसके साथ ही वह अब वे भारत के उन चुनिंदा प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने के साथ ही तीन हजार से ज्यादा रन भी बनाए हैं।

74 टेस्ट में पूरे किए 3000 रन और 300 विकेट
रवींद्र जडेजा ने 300 विकेट पूरे करते ही इमरान खान और कपिल देव जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। जडेजा ने 74वें टेस्ट में ही 3000 से ज्यादा रन और 300 विकेट लेने का कारनामा किया, जबकि इमरान खान ने ये कमाल 75 टेस्ट में किया था और कपिल देव ने 83 टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया था। जडेजा से तेजी से सिर्फ इयान बॉथम ने 72 टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।

भारत की तरफ से टेस्ट में 3000 रन और 300 विकेट लेने वाले प्लेयर्स
1. कपिल देव- 5248 रन और434 विकेट
2. आर अश्विन- 3422 रन और 300 विकेट
3.रवींद्र जडेजा- 3122 रन और 300 विकेट

सबसे तेज टेस्ट में तरफ से 3000 रन और 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
1. इयान बोथम- 72 मैच
2. रवींद्र जडेजा- 74 मैच
3. इमरान खान- 75 मैच
4. कपिल देव- 83 मैच

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe