Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

रायपुर/जांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता ने खुदकुशी कर ली है। जांजगीर-चांपा के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल ने आत्महत्या की है। खुदकुशी का कारण अब तक अज्ञात है। बीजेपी नेता शेखर चंदेल ने जांजगीर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की है। घटना की जानकारी  मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता शेखर चंदेल ने शुक्रवार रात में जांजगीर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की है। आत्महत्या के जानकारी देर रात तक आस-पास के लोगों को भी मिली। जिसके बाद घटना स्थल पर भीड़ उमड़ रही थी। वहीं पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं एंबुलेंस के मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

बीजेपी नेता ने किस वजह से आत्महत्या की है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी नेता शेखर चंदेल के परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। बात दें कि शेखर चनडेल को हाल ही में स्काउट गाइड के जिला आयुक्त बनाए गए थे। 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe