Homeराज्यमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश बिजली सेक्टर की महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण प्रमुख विद्युत समंक- 2024...

मध्यप्रदेश बिजली सेक्टर की महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण प्रमुख विद्युत समंक- 2024 विमोचित

भोपाल : मध्यप्रदेश के विद्युत सेक्टर की जानकारियों एवं नवीनतम आंकड़ों से परिपूर्ण प्रमुख विद्युत समंक- 2024 का अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में विमोचन किया। इस अवसर पर सचिव वित्त लो‍केश कुमार जाटव सहित वरिष्ठ अभियंता उपस्थि‍त थे। विद्युत उत्पादन, उपलब्धता, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन के नवीनतम आंकड़ों से समाहित बारह पृष्ठीय प्रमुख विद्युत समंक- 2024 का प्रकाशन एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के स्टेट प्लानिंग सेल ने किया है। पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन और प्रशासन राजीव गुप्ता ने प्रमुख विद्युत समंक को विमोचन के लिए प्रस्तुत किया।

प्रमुख विद्युत समंक- 2024 पुस्त‍िका में राज्य विद्युत क्षेत्र में वर्ष 2023-24 में अर्जित की गई प्रमुख उपलब्ध‍ियों के आंकड़ों को शामिल किया गया है। इस पुस्त‍िका में वित्तीय वर्ष 2023-24 और वित्तीय वर्ष 2022-23 के आंकड़ों के तुलनात्मक विश्लेषण को समाहित किया गया है।

समंक में मध्यप्रदेश के विद्युत उत्पादन, उपलब्धता, ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में अर्जित की गई उपलब्ध‍ि‍यों के आंकड़ों को टेबल, चार्ट, ग्राफ एवं नक्शे के द्वारा रोचक व आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। समंक में प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता में हुई वृद्ध‍ि, प्रदाय की गई बिजली, शीर्ष मांग, उपभोक्ताओं की संख्या, विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा उपभोग की गई बिजली, ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन सिस्ट्म के विकास, प्रति व्यक्त‍ि बिजली खपत इत्यादि आंकड़ों को प्रदर्श‍ित किया गया है। समंक में प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों पूर्व क्षेत्र, मध्य क्षेत्र व पश्च‍िम क्षेत्र द्वारा किए गए कार्यों व अर्जित उपलब्ध‍ियों को कंपनीवार दर्शाया गया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe