Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायपुर ने डीईओ से मिलकर सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायपुर ने डीईओ से मिलकर सौपा ज्ञापन

रायपुर
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायपुर द्वारा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्त्व मे जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर विजय  खंडेलवाल से मुलाकात कर जिले के शिक्षको के विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे सहायक शिक्षकों के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पर शीघ्र पदोन्नति की मांग पर डीईओ‌ ने 2 दिनो के अंदर अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नति करने की बात कही।  जीपीएफ पासबुक संधारण, सर्विस बुक को स्थानीय लेखा संपरीक्षक से सत्यापन, सर्विस बुक संधारण सहित डुप्लीकेट सर्विस बुक प्रदान करने की मांग पर डीईओ ने  जिले के समस्त बीईओ व प्राचार्य (डी डी ओ) को पत्र लिखकर निर्देश करनी की बात कही।
संविलियन से वंचित जिले के लगभग 20 शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षको के लंबित वेतन की मांग पर डीईओ ने जनपद व जिला पंचायत से  बात कर वेतन दिलाने व शिक्षा विभाग मे संविलियन के लिए शासन स्तर पर निर्देश जारी होने पर करने की बात कही गई।जिले के शिक्षको द्वारा क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान के लिए बीईओ व डीईओ कार्यालय मे दी जारी आवेदन पत्र के संबंध मे उचित कार्यवाही की मांग भी डीईओ से की गई, जिस पर डीईओ ने आवेदन को सूचीबद्ध करके उचित कार्यवाही करने की बात कही।डीईओ से चर्चा दौरान जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा के.एस.पटले जी भी उपस्थित थे।
जिला शिक्षाअधिकारी रायपुर से  मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, प्रांतीय महामंत्री योगेश ठाकुर,प्रदेश प्रचार सचिव सुखनंदन साहू, प्रदेश मंत्री जितेंद्र मिश्रा,प्रांतीय पदाधिकारी अंजुम शेख,महिला प्रकोष्ठ प्रभारी टिकेश्वरी साहू,जिला सचिव डाॅ.सी.एल.साहू, जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा,आरंग ब्लाक अध्यक्ष हरीश दीवान, जिला महामंत्री मनोज मूछावड. जिला संयोजक इन्द्रजीत वर्मा , जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, प्रफुल्ल मांझी,मेघराज साहू,संतोष सोनवानी,टेक राम कंवर, अरूण वर्मा, श्रुति सिन्हा,सुरेश सिदार, चद्रपाल साहू,सतीश निषाद,भारत नेताम,गहलोत मैडम सहित जिला व ब्लॉक पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe