Homeराज्यछत्तीसगढ़कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड के अतिरिक्त मरीजों से राशि लेने पर जताई...

कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड के अतिरिक्त मरीजों से राशि लेने पर जताई नाराजगी

रायपुर

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आयुष्मान कार्ड के अलावा मरीजों के उपचार के लिए अधिक राशि लेने वाले निजी अस्पतालों पर नाराजगी जताई है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चैधरी को निर्देशित किया है कि जिन निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्ड के अलावा अतिरिक्त राशि लेकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है, उन पर कार्रवाई की जाएं। कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने एसएमसी हॉस्पिटल, मोर हॉस्पिटल एवं वैदेही हॉस्पिटल के संचालकों को समझाइश दी है और उन्हें कहा गया है कि फिर से शिकायत प्राप्त होने पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निवास में 19 सितंबर को आयोजित जनदर्शन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से श्री लक्ष्मीकांत कुर्रे ने वैदेही हॉस्पिटल द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना के अलावा 61 हजार 580 रूपए अतिरिक्त लिया गया है। इस मामले की जांच कर राशि वापस दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री साय ने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को निर्देशित किया। कलेक्टर ने मामले की जांच कराई और बिल की राशि की गणना के बाद 57 हजार 600 रूपए चेक के माध्यम से आवेदक को दिलाई गई। मुख्यमंत्री के त्वरित कार्रवाई की श्री लक्ष्मीकांत कुर्रे ने प्रसन्नता व्यक्त की और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के प्रति आभार जताया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe