Homeराज्यमध्यप्रदेशसुसाइड नोट में लिखा” मुझे आत्माओ ने घेर लिया है, यह शरीर...

सुसाइड नोट में लिखा” मुझे आत्माओ ने घेर लिया है, यह शरीर छोड़ रहा हुं”

प्रेत बाधा के साये से घिरने के संदेह में युवक ने फांसी लगाई

भोपाल। पुराने शहर के स्टेशन बजरिया थाना इलाके में प्रेत बाधा के साये से घिरे होने के संदेह में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का खुलासा करीब दो-तीन दिन बाद उस समय हुआ जब उसके कमरे से दुर्गंध आने लगी। पुलिस के अनुसार मूल रुप से बैतूल जिले का रहने वाला तरुण शर्मा पिता रामशंकर शर्मा (28) निजी काम करता था। वह बीते करीब तीन महीने से थाना इलाके के खुशीपुरामें किराए से रह रहा था। मकान मालिक अनिल कुमार पाल ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उनके किराएदार तरुण के कमरे से दुर्गंध आ रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तुड़वाया। अंदर जाकर देखने पर तरुण की लाश बुरी हालत में फांसी के फंदे पर लटकी नजर आई। पुलिस के मुताबिक करीब दो से तीन दिन पुरानी होने के कारण शव डिकंपोज होने लगा था। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को  पीएम के लिए मर्चुरी भेजते हुए उसके परिवार वालो को सूचना दे दी। परिवार वालो के आने पर शव का पीएम कराया जायेगा। पुलिस सूत्रो के अनुसार कमरे की छानबीन के दौरान एक पत्र मिला है, जिसमें लिखा है, मुझे पॉच आत्माओ ने घेर लिया है, यह शरीर छोड़कर में अपने मूल शरीर में जा रहा हुं, कुछ लोगो ने मुझे परेशान कर रखा है, उनसे भी मुझे छुटकाराय चाहिये। पत्र के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि मृतक खुद पर प्रेत बाधा के साये से मानसिक रुप से अवसाद में होगा। हांलाकि पत्र से आत्महत्या  का कारण साफ नहीं हो रहा है। आगे की जॉच में  पुलिस उसके परिवार वालो के बयान दर्ज करने के साथ ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe