Homeराज्यमध्यप्रदेशनवागत प्रशिक्षु ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

नवागत प्रशिक्षु ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

भोपाल : उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने प्रशासन अकादमी भोपाल में ग्रामीण उद्यान विस्‍तार अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सात दिवसीय प्रशिक्षण में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों को विभागीय कार्यों से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण का प्रथम सत्र में प्रमुख सचिव प्रशासन अकेडमी महानिदेशक जे. एन. कंसोटिया, प्रमुख सचिव उद्यानिकी अनुपम राजन, संचालक उद्यानिकी शशि भूषण सिंह, श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, उप संचालक अकादमी डॉ. अनादि मिश्रा प्रशिक्षण संचालक सहित विभागीयें अधिकारी मौजूद रहे। नवागत कुल 184 आरईएचओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले बैच में 30 प्रशिक्षु को ट्रेनिग दी जा रही है।

मंत्री कुशवाह ने कहा कि जिंदगी मे कहीं न कहीं किसी भी स्तर पर प्रशिक्षण की आवश्यकता रहती है, चाहे वह प्रशासनिक अधिकारी हो या फिर राजनीतिक शख्सियत हो। कार्यं के दौरान विभागीय फाइलों, टेंडर प्रक्रिया, कानून से जुड़े मामले देखने को मिलते है, जिनका ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। उद्यानिकी विभाग एक परिवार की तरह है। यहां परिवार की समस्याओं का निदान करना भी हमारा दायित्व है। कुशवाहा ने कहा कि उद्यानिकी विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार चिंतन कर रहे हैं। जिला स्तर एवं ग्रामीण स्तरों पर संचालित नर्सरी में मानव संसाधन की कमी है उन्हें जल्द ही पूर्ण करने पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान लगातार नर्सरीं की तरफ आशा से देखते हैं, अत: किसानों के उन्नत भविष्य के लिए नर्सरियों का आधुनिकरण होना बहुत आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe