Homeदेश‘उत्तर भारतीयों ने बेंगलुरु छोड़ा तो खाली हो जाएगा शहर’, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर...

‘उत्तर भारतीयों ने बेंगलुरु छोड़ा तो खाली हो जाएगा शहर’, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की रील पर मचा बवाल…

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने दावा किया कि अगर उत्तर भारतीयों ने बेंगलुरु छोड़ा तो महानगर खाली हो जाएगा।

इसे लेकर सोशल मीडिया पर अब हंगामा खड़ा हो गया है। कर्नाटक की राजधानी के कोरमंगला इलाके में यह वायरल इंस्टाग्राम रील फिल्माया गया है।

इन्फ्लुएंसर का नाम सुगंधा शर्मा है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर भारतीय बेंगलुरु छोड़ देंगे, तो यहां पेइंग गेस्ट रूम भी खाली हो जाएंगे।

यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और इंटरनेट यूजर्स ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। कई लोगों ने कहा कि ऐसी टिप्पणी शहर की संस्कृति और विरासत का अपमानजनक है।

वायरल रील पर आम आदमी से लेकर मशहूर हस्तियों तक ने कमेंट किया है। उन्होंने ऐसी टिप्पणी को विभाजनकारी और अपमानजनक बताया है।

एक्टर-रैपर चंदन शेट्टी, एक्ट्रेस चैत्रा आचार व अनुपमा गौड़ा और बिग बॉस फेम रूपेश राजन्ना व धनराज जैसे पब्लिक फिगर्स ने भी शर्मा के बयान की आलोचना की।

शेट्टी ने इसे प्रचार स्टंट बताया और गौड़ा ने बेंगलुरु का सद्भाव बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।

इंटरनेट यूजर्स ने खूब सुनाया 

चैत्रा आचार ने लिखा, ‘अगर आप जा सकती हो तो एक्सपेरिमेंट के तौर पर जाओ। और फिर देखो कि बेंगलुरु कैसे खाली होता है। हम उस खालीपन और बिना डांसर्स वाले पब के रहने के लिए तैयार हैं। हम ऐसे हाल में रह सकते हैं। सच में, सभी उत्तर भारतीयों को छोड़िए। आप चली जाओ मैम, फिलहाल यही काफी है।’

अनुपमा गौड़ा ने कमेंट किया, ‘अगर आपको लगता है कि यह कूल है, तो ऐसा नहीं है। आपको किसी भी दूसरी चीज से अधिक बेंगलुरु की जरूरत है।

आपके बेंगलुरु छोड़ने से हमारे शहर पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। फैक्ट तो यही है कि आप बेंगलुरु नहीं छोड़ सकती हो। आप यह बात समझती होंगी।’

इसी तरह से कई और दूसरे यूजर्स ने टिप्पणियां की हैं और ज्यादातर लोग इन्फ्लुएंसर को बेंगलुरु छोड़ने के लिए कह रहे हैं। 

The post ‘उत्तर भारतीयों ने बेंगलुरु छोड़ा तो खाली हो जाएगा शहर’, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की रील पर मचा बवाल… appeared first on .

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe