Homeराज्यमध्यप्रदेशएमपी में मानसून उम्मीदों पर खरा उतरा

एमपी में मानसून उम्मीदों पर खरा उतरा

भोपाल। एमपी में इस साल मानसून उम्मीदों पर खरा उतरा है। भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 38 जिलों में सामान्य बारिश का कोटा फुल हो गया है। यहां 100 फीसदी से 198 फीसदी तक बारिश गुई है। श्योपुर ऐसा जिला है जहां दोगुनी बारिश हो चुकी है। वहीं इंदौर, उज्जैन और रीवा पिछड़े हैं। रीवा में सबसे कम बारिश हुई है। हालांकि फिर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे प्रदेश फिर भीगेगा। मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि 23 सितंबर से लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी रहेगी। फिर बारिश का दौर शुरू होगा। जो सितंबर के आखिरी सप्ताह तक चलेगा।
प्रदेश में मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिला। दमोह में पौन इंच बारिश हुयी। भोपाल में दिन में हल्की दाबांदी हुई। नर्मदापुरम में भी हल्की बारिश हुई। दिन का तापमान भी बढ़ा रहा। खजुराहो में पारा 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दमोह में बारिश के साथ ही दिन का तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। भोपाल में तापमान 34.8 डिग्री रहा। इसी तरह मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सतना, उमरिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन में पारा 34 डिग्री सेल्सियस के पार रहा।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe