Homeराज्यमध्यप्रदेशसात-सात फीट लंबे अजगर और काले सांप को देख हलक में अटकी...

सात-सात फीट लंबे अजगर और काले सांप को देख हलक में अटकी सांस, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

दमोह ।  दमोह जिले के हटा ब्लॉक के मडियादो गांव में शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर सात-सात फीट लंबे सांप दिखाई देने से लोग दहशत में आ गए। इनमें एक अजगर और दूसरा काला सांप था। लोग अपनी जान बचाकर भागे और तुरंत सर्प विशेषज्ञ को सूचना दी गई। इसके बाद सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।

जानकारी के अनुसार, मडियादो निवासी लक्ष्मण सिंह के घर पर 7 फीट लंबा अजगर सांप दिखाई दिया, जबकि एक ढाबे पर काले सांप की सूचना मिली थी। लोग सांप से दूरी बनाकर उनका पीछा करने लगे और सर्प विशेषज्ञ नवीन खान को बुलाया गया। नवीन ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की मेहनत से दोनों सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू के दौरान काले सांप ने नवीन खान पर हमला करने की कोशिश की। काले सांप ने नवीन के चेहरे पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन सर्प विशेषज्ञ ने सावधानी से खुद को पीछे हटाकर बचा लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि मडियादो पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र से सटा हुआ है, और गांव की एक सीमा से जंगली नाला बहता है। नाले में पानी के उफान के कारण जंगल से सांप बहकर रिहायशी इलाके में आ जाते हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe