Homeराज्यमध्यप्रदेशपुलिसकर्मियों की सैलरी से कटेंगे 30 रुपए

पुलिसकर्मियों की सैलरी से कटेंगे 30 रुपए

भोपाल । मप्र के डेढ़ लाख से अधिक जवान और अधिकारियों की सैलरी से 30 रुपए काटे जाएंगे। पीएचक्यू ने कारपस निधि की रकम बढ़ाकर 50 कर दी है। जिसके बाद यह रकम अखिल भारतीय पुलिस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड को भेजी जाएगी। डीजीपी सुधीर सक्सेना की अनुमति के बाद वेलफेयर विंग ने आदेश जारी कर दिया है। वेलफेयर शाखा के एआईजी डॉ. अंशुमान अग्रवाल ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं।
आदेश के मुताबिक, वित्तीय वर्ष अप्रैल 2024 से अखिल भारतीय पुलिस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली को कारपस निधि में वार्षिक अनुदान की राशि 20 रूपए से बढ़ाकर 50 रूपए प्रति अधिकारी-कर्मचारी के मान से भेजने हेतु सहमति व्यक्त की गई है, जोकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में रुपये 20 के मान से प्राप्त हुई है। अत: 20 रूपए से बढ़ाकर 50 रूपए प्रत्येक अधिकार-कर्मचारी के मान से कारपस निधि की राशि बढ़ाये जाने के कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 की अंतर की राशि 30 रूपए के मान से माह सितम्बर 2024 के वेतन से कटौत्रा किया जाकर आवश्यक रूप से माह अक्टूबर 2024 में ही भेजने का कष्ट करें। वित्तीय वर्ष 2024-25 से प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी के वेतन से 50 रूपए के मान से कारपस फण्ड की नियमित रूप से वार्षिक अंशदान कटौत्रा के साथ माह सितंबर 2024 के वेतन से कटीत्रा करने के निर्देश जारी किये जाते हैं। यह निर्देश आगामी आदेश पर्यन्त तक जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe