Homeमनोरंजनप्रभास की 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड टूटा, स्त्री 2 बनी सबसे ज्यादा...

प्रभास की ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड टूटा, स्त्री 2 बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर और अमर कौशिक द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘Stree 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है, जिसे तोड़ना भविष्य की फिल्मों के लिए बेहद मुश्किल होगा. ये फिल्म पहले से ही हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान की जवान को भी मात देकर सबसे बड़ी फिल्म चुकी है. वहीं अब ‘Stree 2’ ने एक और कमाल कर दिखाया है.

5वें हफ्ते में कमाई में किया रिकॉर्ड तोड़
2018 की हिट फिल्म ‘Stree ’ की सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर अपना 5वां हफ्ता भी पूरा कर लिया है, और पिछले 7 दिनों में 24.65 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें वीकेंड में इसने लगभग 15.5 करोड़ रुपये आए कमाए थे. और इस  नंबर के साथ, फिल्म ने एसएस राजामौली और प्रभास की ‘Baahubali 2’ के पिछले 7 सालों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. दरअसल ‘Baahubali 2’ ने पांचवें हफ्ते में देश की सभी भाषाओं में लगभग 24.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि "Stree 2" ने एक भाषा में 24.65 रुपये की कमाई की है.

36 दिनों में 589.90 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
‘Stree 2’ ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है. इस फिल्म की घरेलू बाजार में कमाई की बात करें तो तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने पांच हफ्तों में यानी रिलीज के 36 दिनों में 589.90 करोड़ की कमाई कर ली है. अब ये 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने से कुछ ही करोड़ दूर रह गई है. उम्मीद है कि छठे वीकेंड पर फिल्म इस नंबर को पार कर लेगी और हिंदी में 600 करोड़ का नया क्लब भी शुरू कर देगी. 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe