Homeराज्यछत्तीसगढ़भाटापारा शाखा नहर के कमांड एरिया में आने वाले खेतों को सिंचाई...

भाटापारा शाखा नहर के कमांड एरिया में आने वाले खेतों को सिंचाई पानी की दरकार, ज्ञापन

रायपुर

बीते 10-12 दिनों से प्रभावी बरसात न होने की वजह से खेतों में खड़ी धान की फसल को एकबार फिर सिंचाई पानी की आवश्यकता है। गंगरेल बांध से छोड़े जा रहे पानी से महानदी मुख्य नहर व मांढर शाखा नहर के कमांड एरिया में आने वाले खेतों को तो सिंचाई पानी मिल रहा है पर भाटापारा शाखा नहर के खेतों को नहीं। प्रभावित ग्रामों के किसानों द्वारा ध्यानाकर्षण कराये जाने पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने महानदी जलाशय परियोजना के मुख्य अभियंता कुबेर सिंह गुरुवर को व्हाट्स ऐप के माध्यम से ज्ञापन भेज सिंचाई पानी देने में आ रही दिक्कत को प्राथमिकता के आधार पर दूर करवा इस शाखा नहर में अविलंब पानी छुड़वाने का आग्रह किया है।

ज्ञातव्य हो कि गंगरेल बांध से निकले महानदी मुख्य नहर के 101 किलोमीटर से  भाटापारा शाखा नहर निकला है जिससे हजारों एकड़ खेतों को सिंचाई पानी मिलता है। बीते दिनों हुये व्यापक वर्षा के पूर्व इस शाखा नहर से सिंचाई पानी मिल रहा था पर बरसात  बंद होने के बाद अब जब पानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है गंगरेल का पानी इस शाखा नहर में नहीं जा रहा जबकि अभी सामयिक सिंचाई पानी की आवश्यकता है। ज्ञापन में बीते दिनों हुये व्यापक वर्षा के चलते इस शाखा नहर के कहीं पर क्षतिग्रस्त होने की वजह से पानी न दिये जाने की जानकारी मिलने की बात कहते हुये प्राथमिकता के आधार पर त्वरित मरम्मत करवा पानी छुड़वाने का आग्रह किया गया है। इसमें  किसी प्रकार दिक्कत होने पर क्षतिग्रस्त हिस्से के पहले पड?े वाले क्रास रेग्युलर तक फिलहाल पानी देने व? मरम्मत बाद आगे पानी दिलवाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe