Homeराज्यछत्तीसगढ़वितरण और ट्रांसमिशन कंपनी में एई के भरे जाएंगे खाली पद

वितरण और ट्रांसमिशन कंपनी में एई के भरे जाएंगे खाली पद

कोरबा  कोरबा राज्य बिजली कंपनी के वितरण व ट्रांसमिशन कंपनी में सहायक अभियंता के खाली पदों को भरा जाएगा। तकनीकी पदों पर भर्ती की लंबे समय से मांग उठ रही थी। कंपनी प्रबंधन ने विभागीय भर्ती से खाली पद भरने की पहल की है। वितरण व ट्रांसमिशन कंपनी के जूनियर इंजीनियरों को सहायक अभियंता प्रशिक्षु के पद पर चयनित होने का मौका दिया गया। विभागीय भर्ती से सहायक अभियंता के खाली पदों को भरा जाएगा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के 41 पदों पर सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा आयोजित की है।
        वितरण कंपनी के अनेक बिजली दफ्तर जूनियर इंजीनियर के भरोसे संचालित हो रहे हैं। खासकर ग्रामीण अंचलों के बिजली ऑफिस में सहायक अभियंताओं के खाली पद पर पदस्थापना से उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। कटघोरा डिवीजन के चैतमा स्थित बिजली ऑफिस में सहायक अभियंता की पदस्थापना नहीं होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पाली सब-स्टेशन जाना पड़ता है। बता दें कि कर्मचारी संगठन ने इसी विभागीय भर्ती नीति से अनुकंपा आधार पर नियुक्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को डाटा एंट्री ऑपरेटर कौशल पद पर परीक्षा के आधार पर 2018 की नीति अनुसार सशर्त नियुक्ति की भी मांग उठाई है। इस पर बिजली कंपनी प्रबंधन ने आश्वस्त किया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe