Homeराज्यदिल्ली के करोलबाग में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरा

दिल्ली के करोलबाग में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरा

दिल्ली में करोलबाग के बापा नगर में एक तीन मंजिला मकान गिरने की खबर है. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ की टीमों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. फिलहाल दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. बताया जा रहा है हादसे के वक्त इस मकान के अंदर 20 से अधिक लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरा मकान ध्वस्त हो गया. इससे आसपास के मकानों को भी क्षति पहुंची है.

एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मलबा हटाने में जुटी
हादसे के वक्त वहां आसपास रहने वाले लोगों को भूकंप का एहसास हुआ. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सुबह 9:11 पर हादसे की कॉल आई थी. इस सूचना पर दमकल विभाग ने तत्काल पांच गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी. तत्काल मामले की जानकारी एनडीआरएफ को भी दी गई. इसके बाद पुलिस फायरब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमों ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक अभी साफ नहीं हो सका है कि मलबे में कितने लोग दबे हैं. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि इनकी संख्या आधा दर्जन से अधिक होगी.

आधा दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह मकान काफी पुराना था और जर्जर हालत में था. फायर विभाग डॉयरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि इस मकान का बड़ा हिस्सा गिरा है. आशंका है कि आधा दर्जन से अधिक लोग मलबे में दबे हैं. उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. वहीं मलबे से निकाल कर इन लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था कर ली गई है. बता दें कि दिल्ली में हो रही बारिश की वजह से अब तक अलग अलग स्थानों पर कई मकान धराशायी हो चुके हैं.

नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने पीड़ितों को राहत देने का किया आश्वासन
करोल बाग हादसे और इसमें कई लोगों के दबे होने की सूचना पर दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से बातकर पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाने को कहा है. उन्होंने बताया कि इस हादसे को लेकर उन्होंने दिल्ली नगर निगम के मेयर से भी बात की है.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe