Homeराज्यछत्तीसगढ़आमागुड़ा स्टेशन पर मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरे

आमागुड़ा स्टेशन पर मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरे

जगदलपुर

 

जगदलपुर से करीब 16 किलोमीटर दूर नगरनार के समीप आमागुड़ा स्टेशन में मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। यह हादसा कल रात हुआ जब नगरनार स्टील प्लांट से क्वाइल भरकर विशाखपट्टणम जा रही थी। गनीमत यह रही कि हादसा लूप लाइन पर हुआ, जिससे मुख्य रेल मार्ग पर आवागमन प्रभावित नहीं हुआ। रेलवे विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत स्थिति का जायजा लिया और फिलहाल पटरी को साफ करने का कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जल्द ही लूप लाइन को पूरी तरह से बहाल कर लिया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है। रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe