Homeराजनीतीहरियाणा में आप के बिना नहीं बनेगी सरकार : राघव चड्ढा

हरियाणा में आप के बिना नहीं बनेगी सरकार : राघव चड्ढा

नई दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी के नेता और पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि इस बार हरियाणा में आप के बिना सरकार नहीं बनने वाली है।  दुष्यंत चौटाला पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बड़ी उम्मीद से उचाना की जनता ने जेजेपी  के नेता को जिताकर भेजा था लेकिन उस नेता ने जनता के साथ विश्वासघात किया। इस बार जेजेपी  – जमानत जब्त पार्टी बनने वाली है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों की चौथी-पांचवी  लिस्ट जारी कर दी है। आप की चौथी लिस्ट में 21 और पांचवीं लिस्ट में 09 उम्मीदवारों के नाम हैं। पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक को टिकट दिया गया है। जुलाना से पूर्व वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट  रेसलर कविता दलाल को उतारा गया है। इस सीट से कांग्रेस ने रेसलर विनेश फोगाट को प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा  ने कैप्टन योगेश बैरागी पर दांव खेला है। ऐसे में जुलाना सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है। इसके साथ ही आप  ने लाडवा सीट पर सीएम  नायब सिंह सैनी के मुकाबले जोगा सिंह पर दांव खेला है। अब तक आप  70  सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe