Homeराज्यमध्यप्रदेशउप-मुख्‍यमंत्री देवड़ा ने की IFMIS Next Gen परियोजना की समीक्षा

उप-मुख्‍यमंत्री देवड़ा ने की IFMIS Next Gen परियोजना की समीक्षा

भोपाल : उप-मुख्‍यमंत्री, जगदीश देवड़ा ने आज आयुक्‍त, कोष एवं लेखा द्वारा क्रियान्वित की जा रही IFMIS Next Gen परियोजना की समीक्षा की।

आधुनिक तकनीकी इनोवेशन के अनुरूप परिकल्पित नवीन एकीकृत वित्‍तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली सॉफ्टवेयर – IFMIS Next Gen का विकास किया जा रहा है। इससे पूरी तरह कॉन्टेक्ट-लैस, पेपर-लैस एवं फेस-लैस वित्तीय ट्रांजेक्शन को वित्‍तीय प्रबंधन के क्षेत्र में लागू किया जा सके।

समीक्षा में यह तथ्य रेखांकित हुआ कि IFMIS Next Gen परियोजना के सिस्‍टम इंटीग्रेटर के द्वारा सामयिक रूप से कार्य निष्‍पादित नहीं करने से परियोजना विलंब से संचालित हो रही है। विभिन्‍न माड्यूल्‍स के लिए निर्मित की गई फंक्‍शनेलिटीज़ की गुणवत्‍ता एवं उपयोगकर्ता के अनुभव परियोजना की परिकल्‍पना के अनुरूप नहीं होने से देवड़ा ने इसमें सुधार करने के निर्देश दिये।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe