Homeराज्यछत्तीसगढ़अत्यधिक बारिश के कारण अंडर ब्रिज में पानी भरने का जायजा लेकर...

अत्यधिक बारिश के कारण अंडर ब्रिज में पानी भरने का जायजा लेकर आयुक्त ने नया अतिरिक्त पंप लगाने के दिये निर्देश

राजनांदगांव । कल शाम से लगातार बारिश होने पर आज आयुक्त अभिषेक गुप्ता प्रातः सफाई व्यवस्था देखने वार्डो का भ्रमण किये एवं बरसते पानी में शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्र के नाली नालों की सफाई का निरीक्षण कर पानी भरान क्षेत्रों में साफ सफाई कर पानी निस्तारी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये, ताकि बारिश का पानी वार्डो मंे न भरे। साथ ही उन्होंने अंडर ब्रिज का निरीक्षण कर पानी भरने पर तत्काल अतिरिक्त पंप लगाने कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके को निर्देशित किये तथा फायर बिग्रेड एवं मोटर पंप लगाकर पानी निकासी कराने कहा।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कल शाम से लगातार बारिश होने पर आज प्रातः शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लेकर बारिश में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को निर्देश दिये।ं उन्होंने कहा कि अत्यधिक बारिश के कारण कई क्षेत्रों में पानी भरान की स्थिति निर्मित हो गयी है, उन क्षेत्रों के नाला एवं नालियों की सफाई किया जाये, ताकि पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने कहा कि गढ्डो में पानी भरान वाले जगह से कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी कराया जाये। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर सफाई कार्य करे, पानी भरान क्षेत्रों में तैनात रहकर पानी निकासी की कार्यवाही करे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने अंडर ब्रिज में पानी भरने पर पंप हाउस में अतिरिक्त पंप लगाने के निर्देश दिये, निर्देश के अनुक्रम में दो नया पंप लगाया गया तथा फायर बिग्रेड व मोटर पंप से पानी निकासी करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि पानी निकासी के लिये पंप हाउस में तीनो शीप्ट में कर्मचारी तैनात रहे तथा ज्यादा बारिश होने पर चौकसी बढ़ाकर अतिरिक्त पंप तुरंत चालू किया जाये। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि वे समय समय पर मानिटरिंग करे। अंडर ब्रिज से दिन भर आवागमन होते रहती है, आवागमन में परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखकर व्यवस्था दुरूस्त किया जावे। उन्हांेने कहा कि पानी बंद होने के पश्चात टंकी की सफाई भी करायी जायें।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe