Homeराज्यघरेलू विवाद में शख्स ने पत्नी समेत पूरे परिवार पर डाला तेजाब

घरेलू विवाद में शख्स ने पत्नी समेत पूरे परिवार पर डाला तेजाब

नई दिल्ली । भजनपुरा थाना क्षेत्र में एक शख्स ने घरेलू विवाद में अपनी ससुराल में जाकर पत्नी समेत पूरे परिवार पर तेजाब (टायलेट में प्रयोग होने वाला) डाल दिया। हादसे के वक्त उसकी पत्नी, दो बच्चे और सास कमरे में बैठी हुई थीं। तेजाब फेंकने के बाद आरोपित भाग गया। मामूली रूप से झुलसे चारों लोगों को पड़ोसियों ने जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। कविता की शिकायत पर भजनपुरा थाना ने प्राथमिकी की है। फरार आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। कविता परिवार के साथ भजनपुरा में रहती हैं। परिवार में पांच वर्ष का बेटा व 18 माह की बेटी और मां राधा है। वर्ष 2018 में कविता ने शिव विहार निवासी सोनू शर्मा से दूसरी शादी की थी। सोनू पेशे से बढ़ई है। आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद ही दंपती में झगड़े होने लगे। पत्नी से अलग होकर करीब एक वर्ष से सोनू राजस्थान में काम कर रहा था। ऐसे में कविता मायके में रह रही थी। करीब 20 दिन पहले सोनू राजस्थान से दिल्ली पहुंचा। कविता का आरोप है कि उसका पति उसके चरित्र पर शक करता है। पति के दिल्ली आने पर इस बात पर उनके विवाद हुआ था।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe