नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू हो रही है। बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले कई दिनों के लिए हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा का येलो अलर्ट जारी कर रखा है। दिल्ली के नजफगढ़ में फिरनी रोड पर वर्षा के दौरान जलभराव हो गया। जलभराव होने से लोगों को समस्या का सामने करना पड़ रहा है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश होने से फिर कई मार्गों पर जाम की स्थिति बन सकती है। क्योंकि, झमाझम बारिश होने से सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे जाम लग जाता है। सोमवार को भी सड़कों पर बारिश का पानी भरने से कई मार्गों पर जाम लग गया था। वहीं, मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया था, लेकिन एनसीआर में तेज बारिश होने से उनका अनुमान गलत साबित हुआ है। उधर, दिल्ली की हवा अभी भी साफ ही चल रही है। आज सुबह साढ़े 8 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 105 रिकॉर्ड किया गया है। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.6 डिग्री, जबकि न्यूनतम सामान्य से एक डिग्री कम 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 98 से 63 प्रतिशत रहा।
दिल्ली- एनसीआर में हो रही झमाझम बारिश ठंडी हवाओं से मौसम हुआ सुहाना
RELATED ARTICLES