Homeराज्यमध्यप्रदेशअबकी बार बारिश का औसत आंकड़ा हो जाएगा पार

अबकी बार बारिश का औसत आंकड़ा हो जाएगा पार

भोपाल । मध्य प्रदेश में सितंबर महीने का सबसे स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। अगले दो दिन तक पूरे एमपी में जबकि आधे प्रदेश में भारी बारिश होगी। इसके साथ ही प्रदेश में बारिश का कोटा औसत बारिश के आंकड़े को पार कर जाएगा।
मध्य प्रदेश में मानसून सीजन की बारिश का कोटा 37.3 इंच है। यह कोटा जून से सितंबर माह तक का है और प्रदेश में इस बार सीजन में 36.8 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्य कोटा के लिए प्रदेश को सिर्फ आधा इंच बारिश की आवश्यकता है। इधर अब तक की सामान्य बारिश के आंकड़े की बात की जाए तो प्रदेश में 33.7 इंच बारिश होना चाहिए, लेकिन अब तक सामान्य से 3.1 इंच अधिक बारिश हो चुकी है।
वहीं तेज बारिश से कुछ दिन की राहत के बाद मध्य प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। मौसम केंद्र ने प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो सतना, पन्ना, कटनी, उमरिया, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिक डॉ वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि ओडिशा के पास डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर बंगाल की खाड़ी में सिस्टम एक्टिव है। अगले 24 घंटे में यह और अधिक एक्टिव होगा। जिसके चलते प्रदेश में अगले दो दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में 48.47 इंच दर्ज हुई है। 47.95 इंच के साथ सिवनी जिला दूसरे नंबर पर है। श्योपुर में 46 इंच और डिंडोरी में 44 इंच बारिश हुई है। करीब 44 इंच बारिश के साथ भोपाल पांचवें नंबर पर है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe