Homeराज्यछत्तीसगढ़एनीकट से लूटे गए सामान को बिलासपुर कबाड़ी के पास बेचने के...

एनीकट से लूटे गए सामान को बिलासपुर कबाड़ी के पास बेचने के आरोप में अपचारी बालक सहित अन्य गिरफ्तार

कोरबा  कोरबा जिलान्तर्गत बांगो थाना के ग्राम पचरा के पास तान नदी पर निर्माणधीन एनीकट स्थल पर सुपरवाइजर और चौकीदार को बंधक बनाकर सामान लूटने के मामले में पुलिस ने अपचारी बालक सहित अन्य कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। सभी गिरफ्तार कथित आरोपी कटघोरा निवासी बताये जा रहे हैं। वारदात के बाद लूटे गए सामान को बिलासपुर में कबाड़ी के पास बेचा जाना बताया जा रहा हैं।
        जानकारी के अनुसार बांगो थाना के ग्राम पचरा के पास तान नदी पर एनीकट निर्माण हो रहा है, जहां ठेका कंपनी के कैंप में नकाबपोश बदमाश पहुंच सुपरवाइजर विजय साहू और चौकीदार हेमंत तंवर को बंधक बनाकर वहां से चार बैटरी, दो पानी पंप सहित 80 लोहा प्लेट उठाकर पिकअप में ले गए थे।घटना की रिपोर्ट पर बांगो थाना में केस दर्ज किया था। जांच-पड़ताल के दौरान कथित आरोपियों के कटघोरा निवासी होने का पता चला। पुलिस के अनुसार 5 कथित आरोपियों सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया हैं। उनके द्वारा सामान पार करने के बाद पिकअप में सामान लोड कर बिलासपुर जाकर कबाड़ी के पास सामान को बेचा गया। पुलिस ने कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रयुक्त पिकअप व बाइक सहित नकदी रकम 4700 रुपए जब्त कर लिया। वारदात का मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पतासाजी में जुटी है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe