Homeराज्यदिल्ली-NCR के क्षेत्रों में भारी बारिश, हवाओं ने बनाया मौसम सुहावना

दिल्ली-NCR के क्षेत्रों में भारी बारिश, हवाओं ने बनाया मौसम सुहावना

दिल्ली-एनसीआर में आज सोमवार से मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बारिश और हवाओं के असर से आज सुबह से ही दिल्ली का मौसम सुहावना बना हुआ है।

उमस भरी गर्मी से भी दिल्ली वासी राहत महसूस कर रहे हैं। वैसे मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग ने इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है।

विभाग के पूर्वानुमान पर जाएं तो आज दिनभर मौसम सुहावना ही बना रहेगा। सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी भी चलती रहेगी। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

'संतोषजनक' श्रेणी में दिल्ली का AQI

मौसम की अनुकंपा से दिल्ली की हवा लगातार साफ ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक सोमवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई 86 रहा। इस स्तर की हवा को 'संतोषजनक' श्रेणी में रखा जाता है। दो तीन दिन तक वायु गुणवत्ता का कमोबेश यही स्तर बने रहने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe