Homeदेशबीमार बेटे के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, फूल बेचने वाली...

बीमार बेटे के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, फूल बेचने वाली की हत्या कर लूटे 1500

पाटन। गुजरात के पाटन जिले से बेहद खौफनाक घटना सामने आई है। यहां बीमार बेटे के इलाज के लिए पिता के पास पैसे नहीं थे। पिता ने महज 1500 रुपये के लिए फूलमाला बेचने वाली महिला की हत्या कर दी। इसके बाद शव झाड़ी में लटका दिया। लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना पाटन जिले के सिद्धपुर तहसील के लूखासण गांव की है। यहां 20 जुलाई की रात गांव के बाहर हनुमान मंदिर के पीछे झाड़ी में एक महिला का शव मिला था। लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। जब शिनाख्त की गई तो पता चला कि मृतक महिला मंदिर के बाहर लारी पर फूल मालाएं बेचती थी। उसका नाम केसरबेन रावल है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe