Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़-बालोद में खेत में निकला नौ फीट का अजगर, ग्रामीणों में दहशत...

छत्तीसगढ़-बालोद में खेत में निकला नौ फीट का अजगर, ग्रामीणों में दहशत के चलते युवक ने किया रेस्क्यू

बालोद.

बालोद के ग्राम शिकारीटोला के किसान पुनित राम धनकर के खेत में लगभग नौ फीट अजगर निकल आया। शेखर नेताम दल्लीराजहरा निवासी ने रेस्क्यू कर अजगर को बाहर निकाला व बोरे में रखकर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, धनकर परिवार खेत गया था और वे घास कटाई कर रहे थे कि अचानक उनके सामने विशालकाय अजगर आ गया।

किसान खेत से निकलकर गांव की तरफ दौड़ा और ग्रामीणों की अजगर होने की जानकारी दी। साथ ही वन विभाग को भी सूचना दी गई, ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। वनविभाग द्वारा सांप रेस्क्यू करने वाले शेखर नेताम को शिकारी टोला में सांप मिलने की जानकारी देते हुए रेस्क्यू कर सांप को बाहर करने भेजा।

सहम गया था परिवार
अजगर को देखते ही पूरा परिवार सहम गया था। ग्रामीणों को बुलाया गया। तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली। इसके बाद सांप रेस्क्यू करने वाले युवक को बुलाया गया। जिसने पूरे घटनाओं का रेस्क्यू किया। उसे सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe