Homeराज्यजंगल से भटका भालू रहवासी इलाके में आया, दहशत 

जंगल से भटका भालू रहवासी इलाके में आया, दहशत 

बगहा । वाल्मीकिनगर के जंगल से भटककर रहवासी इलाके में आए भालू से  दहशत फैल गई। भालू को सड़क पर मस्ती करते और सैलानियों की बाइक के आसपास एक घंटे तक चक्कर काटते देखा गया, जिससे वहां मौजूद लोग डर गए। 
यह घटना वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल 2 के अंतर्गत आने वाले रिहायशी क्षेत्र की है। यहां भालू की बढ़ती गतिविधियों से लोग पहले ही डरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि छाता चौक, 3 नंबर पहाड़, स्टेट बैंक चौराहा के साथ-साथ इको पार्क आदि स्थानों पर भालू बिंदास मूड में घूम रहा है। जानकारी के मुताबिक, 4 सैलानी वाल्मीकिनगर घूमने आए थे और जंगल के पास अपनी बाइक खड़ी कर तस्वीरें ले रहे थे। अचानक भालू वहां आ गया और उनकी बाइक के आसपास मंडराने लगा। भालू को देख सैलानियों ने दूर से ही स्थिति को भांपा और सुरक्षित स्थान पर खड़े रहे। लगभग एक घंटे तक भालू बाइक के पास रहा और सड़क पर मस्ती करता दिखा।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानी भालू को देख काफी रोमांचित हो रहे हैं। स्थानीय निवासी और सैलानी दोनों ही भालू की मस्ती को देखकर परेशान भी हैं । भालू ने किसी पर हमला नहीं किया लेकिन उसकी उपस्थिति ने इलाके में डर का माहौल बना दिया है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू को सुरक्षित  वापस जंगल में ले जाने का प्रयास किया। वाल्मीकिनगर के रेंजर राजकुमार ने कहा कि भालू को वन क्षेत्र में वापस भेजने के लिए टीम सक्रिय है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भालू भटककर रिहायशी इलाकों में आ गया है और वन विभाग उसे सुरक्षित तरीके से वापस जंगल में पहुंचाने के प्रयास कर रहा है। वाल्मीकिनगर के निवासियों और सैलानियों से अपील है कि वे जंगल के पास न जायें।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe