Homeखेलराहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को मिली भारतीय अंडर 19 टीम...

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को मिली भारतीय अंडर 19 टीम में जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ का सपना आज पूरा हो गया। उनके बेटे समित द्रविड़ का चयन भारतीय टीम में हो गया है। दरअसल, सितंबर में भारतीय U-19 टीम को ऑस्ट्रेलिया U-19 टीम के साथ घर में 3 वनडे और 2 फॉर डे गेम्स खेलने हैं। इन सीरीज के लिए जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने वनडे और फॉर डे गेम्स की भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों ही स्क्वाड में राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का नाम है।

भारतीय U-19 टीम में सिलेक्ट हुए समित द्रविड़
ऑस्ट्रेलिया U-19 टीम 3 मैच की वनडे सीरीज और 2 फॉर डे मैच के लिए भारत का दौरा करने वाली है। 21 सितंबर को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि तीनों वनडे मुकाबले पुडुचेरी में खेले जाएंगे जबकि दोनों फॉर डे मैच मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे। वहीं अब जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने भारतीय दल का भी ऐलान कर दिया है। आइये भारतीय U-19 स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं।

ऑस्ट्रेलिया U-19 के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज के लिए भारत
U-19 स्क्वाड: रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले , अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान।

ऑस्ट्रेलिया U-19 के खिलाफ चार दिवसीय सीरीज के लिए भारत
U-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा , सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।

वनडे और फॉर डे मैच का शेड्यूल
पहला वनडे- पुडुचेरी- 21 सितंबर
दूसरा वनडे- पुडुचेरी- 23 सितंबर
तीसरा वनडे- पुडुचेरी- 26 सितंबर
पहला फॉर डे मैच- चेन्नई- 30 सितंबर
दूसरा फॉर डे मैत- चेन्नई- 7 अक्टूबर

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe